
औरंगाबाद। कासमा थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सिमला मोड़ से शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार शनिवार की रात्रि क़रीब लगभग 08 बजे 20 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से एक पैशन प्रो बाइक बीआर- 01ए आर-0778 भी जब्त किया है। बाइक सवार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।