मगध हेडलाइंस

बापू ने सत्य और अहिंसा जैसे दिये अमोघ शस्त्र

         डॉ ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद। अलग-अलग स्थानों पर मनायी गयी दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। निदेशक डॉ. ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि बापू ने विश्व को सत्य और अहिंसा जैसे अमोघ शस्त्र दिये। उन्होंने कहा कि स्वयं को खोजने से पहले दूसरों की सेवा करो। व्यक्ति की पहचान कपड़ों से नहीं बल्कि चरित्र से होती है। गांधी जी का व्यक्तित्व चमत्कारिक था .वे साधारण मानव, संत व राजनेता थे। वे सेवा, त्याग, सदाचरण दीन दुखियों के प्रति समर्पण भाव स्वच्छताग्रही आदि मानवीय गुणों के प्रखर कर्मयोगी थे। हम इन के विचारों को अपने जीवन में उतार कर मानव के भावी पीढ़ी को संवार सकते हैं। इस मौके पर शिक्षक शौरभ कुमार व हिमांशु दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

नव ज्योति शिक्षा निकेतन में मनायी गयी जयंती -शहर के कुचा गली स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन में राष्टपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। प्राचार्य महेश टंडन और नीरज गुप्ता समेत अन्य शिक्षकों ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। निदेशक ने कहा कि दोनों महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लें तो भारत विश्व गुरु बन सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया। मौके पर शिक्षक सुमंत पांडेय, महादेव प्रसाद, विकास पांडेय, देवेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, सन्नी कुमार, जयप्रकाश कुमार, धीरज गुप्ता, वीणा शर्मा, लीलावती कुमारी, प्रिया कुमारी ,चांदनी देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कर्तव्यों की याद दिलाती है जयंती- अशोक इंटर स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। प्रभारी प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि महापुरुषों की जीवनी से आने वाली पीढ़ियां सीख ले रही हैं। हिंदी शिक्षक भूपेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने परिश्रम व अहिंसा से परिचित कराया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी और वचनबद्धता से अवगत कराया। संचालन करते हुये अंग्रेजी शिक्षक को पूर्णेंदु कुमार ने कहा कि महापुरुषों की जयंती है। हमारे कर्तव्यों की याद दिलाती हैं। मौके पर शिक्षक पुष्प लता, चिंता कुमारी, अमरनाथ कुमार, संजीत कुमार, विनोद कुमार, रविंद्र कुमार, रवि कांत मिश्रा ,रंजीत कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। ग्रामीणों ने मनायी जयंती -दाउदनगर प्रखंड के केरा ग्राम में ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। संबोधित करते हुये संत कुमार ने कहा कि हम सभी को दोनों महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिये। कार्यक्रम का संचालन सुशील भारती ने किया। मौके पर पारसनाथ, हरिनारायण, रणवीर सिंह, सुरेश सिंह, सुदर्शन सिंह, सर्वेश कुमार, अजीत कुमार, रवि वाटसन, अमरनाथ कुमार, रौशन कुमार, पवन कुमार, पंकज कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। खादी भंडार में मनी जयंती- ग्राम निर्माण मंडल खादी ग्रामोद्योग समिति द्वारा खादी प्रदर्शनी एवं गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन समिति के दाउदनगर व्यवस्थापक नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। अवकाश प्राप्त प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर बालेश्वर सिंह केदार सिंह ,पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद सिंह, कौशल कुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

बापू के सिद्धांत पर चलने का लिया संकल्प दाउदनगर प्रखंड के जिनोरिया स्थित दर्श निकेतन में : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर की जयंती धूमधाम से मनाया गया निदेशक रौशन सिंह ने महात्मा गांधी के जयंती पर प्रकाश डाला और कहा कि इनके सिद्धांत पर चलना है सच्ची जयंती है। एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया छात्र छात्राओं ने कला का प्रस्तुति दिया। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर रमाकांत कुमार तथा शिक्षिका शिन्की कुमारी, निशा कुमारी, ज्योति कुमारी, मौसम कुमारी तथा सुरुचि कुमारी आदि लोग उपस्थ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer