
औरंगाबाद। देव थाना की पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर देसी महुआ शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर चलाएं जा रहे जांच अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के केताकी नहर पुल के समीप से 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया है। बाइक सवार की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के मुड़गड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय सिटी कुमार के रूप में की गई है। उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया।