
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर चलाएं जा रहे जांच अभियान में उत्पाद विभाग द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जम्होर थाना कि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मोड़ डिहरी गांव के समीप बोलेरो में लदे 60 गैलन स्प्रिट को जब्त किया गया। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की सरकार के सख्त निर्देश व पुलिस प्रशासन के दबिश के बावजूद चोरी छिपे शराब का कारोबार किया जा रहा है। जो किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस सिलसिले में आज 1800 लीटर स्प्रिट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में झारखंड राज्य के पूर्वी सिंह भूम जिले के थाना झीकुड़ी के साकिन बरबिल टोला निवासी अमित कुमार सिंह एवं थाना मानगों के आजाद बस्ती नं. 08 निवासी मो. मेराज आलम है। इन दोनों के बारे में प्राप्त सूचना के आलोक मोड़ डिहरी के समीप इंतेजार किया जा रहा था। इसी क्रम में एक बोलेरो आयी जिसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकीन ये बोलरो तेज कर भागने की कोशिश करने लगे जिसे पुलिस ने पिछा को धर दबोची। इन दोनों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।