
औरंगाबाद। खादी ग्राम उद्योग समिति औरंगाबाद के तत्वधान में शहर के रमेश चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंति मनायी गयी। इस विशेष अवसर पर खादी कर्मी विश्वनाथ सिंह, रामकेवल सिंह, देव नारायण सिंह, विनय सिंह, शालिग्राम मंडल, नितेश सिंह, मोहन पांडे, कौलेश्वर प्रसाद, उमेश प्रसाद, मनीष वासुदेव प्रसाद, उदय शर्मा, पत्रकार राधे एवं उपेंद्र प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनकी स्मृति को नमन करते हुए उनके जीवन कृतियों पर प्रकाश डाला। साथ ही इन दोनों महापुरुषों के बताए गए रास्तों पर चलने के लिए संकल्पित हुए। कहा कि वे दोनों देश के महान सपूत थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, समर्पण तथा लगन के साथ राष्ट्र की सेवा की। उनकी सादगी, सदाचार और सत्यनिष्ठा आज भी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कहा कि राष्ट्रपिता का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणाश्रेात बना रहेगा। इस मौके पर खादी ग्राम उद्योग के पूर्व जिला अध्यक्ष सह जेपी सेनानी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन की।
One Comment