
औरंगाबाद। अवैध शराब निर्माण व कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे जांच अभियान के दौरान सलैया थाने की पुलिस द्वारा छापेमारी कर 30 लीटर महुंआ शराब बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चाल्हों पहाड़ के समीप छापेमारी की गई जहां 30 लीटर महुंआ शराब बरामद किया गया है। जबकि 65 लीटर महुंआ पास को चार शराब भठ्ठीयों के समीप ही विनिष्ट कर दिया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।