
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को दाउदनगर प्रखंड में 404 नामांकन हुये। प्रखंड कार्यालय परिसर में पाच पदों के लिये 404 नामांकन हुये, जबकि अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिये मात्र एक नामांकन हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र पासवान ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में 404 उम्मीदवारों द्वारा शुक्रवार को नामांकन किया गया है।
28 उम्मीदवारों ने मुखिया पद से, 22 उम्मीदवारों ने सरपंच पद से, 29 उम्मीदवारों ने पंचायत समिति सदस्य पद से, 226 उम्मीदवारों ने वार्ड सदस्य पद से और 98 उम्मीदवारों ने पंच पद से नामांकन किया है। वहीं, दूसरी ओर अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक के लिये मात्र एक नामांकन शुक्रवार को दाखिल किया गया। रामकृष्ण कुमार उर्फ नंहकु पांडेय द्वारा नामांकन किया गया।
अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एक मात्र नामांकन जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से हुआ है। दूसरी ओर, प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को नामांकन करने वालों में तरारी पंचायत के निवर्तमान मुखिया संगीता देवी, बेबी कुमारी, अंकोढ़ा पंचायत से संध्या देवी, अमित पटेल, शमशेरनगर पंचायत से नीतू देवी, संसा पंचायत से ज्योति कुमारी, अरई पंचायत से रिंकू कुमारी, गोरडीहां से कौशल्या देवी, महावर से सुनील कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. सरपंच पद के लिये नामांकन करने वालों में अंकोढ़ा पंचायत से मृत्युंजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, नारायण कुमार, सिंटू पटेल आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
वार्ड सदस्य के रूप में शमशेर नगर पंचायत से वार्ड संख्या 13 से रवि रंजन कुमार, वार्ड संख्या 20 से सोनू मिश्रा व वार्ड संख्या 14 से प्रिंस पाठक, छोटू मिश्रा, हरेराम शर्मा, विशाल कुमार, मनार पंचायत से वार्ड सदस्य के रूप में अंशु प्रिया। अन्य लोग भी नामांकन किया। बारिश के कारण भी कोई प्रभाव नहीं दिखी प्रखंड के बाहर चारों तरफ गहमागहमी देखी।
2 Comments