डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर- प्रखंड के संसा पंचायत से ज्योति कुमारी ने प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद के लिये नामांकन किया। नामांकन करने के बाद बाहर निकलने पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल- मालाओं से लाद दिया। ज्योति कुमारी ने कहा कि वह जनता की सेवा के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में आयी हैं। आम जनता का भरपूर समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है। उन्होंने आम जनता से आशीर्वाद देने की अपील करते हुये कहा कि उन्हें पांच वर्षों का मौका दिया जाये। वे अपने पंचायत को आदर्श पंचायत का सपना सरकार करने का कार्य करेंगे। अच्छा कार्य करेंगे। आम जनता के बीच जाकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। उन्हें लग रहा है कि अपने पंचायत के विकास के लिये वह बहुत कुछ कर सकती हैं। उन्हें सिर्फ अवसर मिलना चाहिये। ज्योति कुमारी के पति एवं समाजसेवी सोनू कुमार ने कहा कि विकास के संकल्प के साथ ज्योति कुमारी चुनाव मैदान में आयी है। पंचायत क्षेत्र में जो विकास अधूरा पड़ा हुआ है। उसे पूरा करने का संकल्प है। पंचायत भ्रमण के दौरान ऐसा महसूस हुआ कि आज भी अधिकांश गरीब बच्चे स्कूल से वंचित हैं। जनता ने उन्हें अवसर प्रदान किया तो वे शिक्षा व स्वास्थ्य प्राथमिकता के तौर पर लेते हुये क्षेत्र में विकास करेंगे। गरीब बच्चों के लिये निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे। अपने स्तर से निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता का भरपूर आशीर्वाद एवं समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आम जनता उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही है।