
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक के निवर्तमान जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार और नंहकु पांडेय ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने पूर्व मंत्री रामविलास सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। नामांकन करने के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। उन्होंने कहा कि जनता के मान- सम्मान एवं विकास के लिये वे हमेशा संकल्पित रहते हैं। जनता के दुख- सुख में हमेशा साथ रहते हैं। यही कारण है कि उन्हें चुनाव लड़ने का चौथी बार मौका मिला है। आगे भी भरपूर प्रयास करेंगे कि आम जनता का प्यार इसी तरह मिलता रहे। उन्होंने सरकार से अनुरोध करते हुये कहा कि जिला पार्षद का फंड बढ़ाया जाये। जनता की उम्मीद विकास की है। पर्याप्त फंड जिला पार्षद को नहीं मिलता है। पूरे पांच वर्ष उन्हें एक करोड़ पांच लाख फंड मिला है। सात पंचायतों में 15 लाख रुपए की दर से विकास की राशि मिली, जो पर्याप्त नहीं कही जा सकती। इसलिए जिला पार्षद का फंड बढ़ाया जाना चाहिये।
2 Comments