औरंगाबाद। टण्डवा थाना क्षेत्र के इटवां गांव में वोट न देने पर एक युवक के साथ प्रत्याशी समर्थकों ने मारपीट कर दी। मामले में उस गांव निवासी राहुल ने बताया है कि उसके गांव के ही प्रमिंटु सिंह, ऋषभ उर्फ रिथू एवं उज्जवल कुमार सहित पांच अन्य के द्वारा बुधवार को दूसरे चरण के हुए मतदान में मुखिया समर्थित प्रत्याशी को वोट न करने पर घर में घुस कर लात घुसे व लाठी डंडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है और जेसीबी से रास्ता काट दिया है। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वादी के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज अग्रीम कार्यवाई करते हुए प्रमिंटु सिंह, ऋषभ उर्फ रिथू एवं उज्जवल कुमार सहित पांच नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वहीं दूसरे पक्ष के वादी मिंटू सिंह उर्फ प्रितेश के लिखित आवेदन में बताया गया है कि नाली बनाने के लिए जेसीबी से मिट्टी कटाई करा रहे थे। तभी मेरे ही गांव के रामस्वरूप सिंह, रविकांत कुमार, राहुल कुमार सहित सात लोग के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट किया गया है। इस मामले में भी सभी नामजद आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
जन संपर्क में मुखिया प्रत्याशी ने लगाया जोरNovember 23, 2021
-
गांज में लगी आग, हज़ारों का हुआ नुकसानDecember 3, 2021