
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में मुफसील थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ से सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ज़िले भर में शराब के सेवन, वितरण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी सिलसिले में सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ से 862 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान आरा ज़िले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र में रविंद्र कुमार के रूप में की गई है। तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से जेल भेज दिया जाएगा। थानाध्यक्ष की माने तो इस मामले में जो भी पकड़े जाएगें उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति भी जब्त होगी।