
औरंगाबाद। बारूण थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के बाहर से चोरों ने बैंक के बाहर खड़ी बैंक कर्मी की बाइक पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए। चोरी की घटना बैंक कर्मी थाना में दर्ज करवाते हुए कहा है कि हिरों कंपनी की पैशन प्रो बाइक बैंक के बाहर खड़ी कर गया था लेकीन जब शाम को अपना काम खत्म कर बैंक से बाहर निकले तो बाइक गायब थी। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने प्राथमिकी कर ली है, और बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि अब तक इस मामले को लेकर पुलिस के हाथ कुछ ठोस नहीं लग सका है।