औरंगाबाद। शादी की नियत से नाबालिग को अपहरण करने वाला 25 वर्षीय युवक को गोह थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के पीपरा निवासी सुधीर यादव है। जबकि 17 वर्षीय नाबालिग गोह बाजार की रहने वाली है। मामले में थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि पुलिस ने युवती के परिजनों के शिकायत के आधार पर शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण करने का एक मामला दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस की दबिश पर आरोपी गोह बाजार से ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। वहीं नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया।