
डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड के गुरुआ थाना से एक मोस्ट वांटेड नक्सली को कोंच पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि नक्सली अजय यादव ग्राम केवलचक, थाना गुरुआ के द्वारा कोंच थाना कांड संख्या 41/18 के मामले नामित है। उसे शेरघाटी एसएसबी टीम के द्वारा गुरुआ बाजार से पकड़ कर कोंच थाने को सुपुर्द किया। वहीं , कोंच थाने में टिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार ने नक्सली अजय यादव से पुछताछ की और पुछताछ के दौरान अनुसंधान संलिप्तता स्वीकार किया।
2 Comments