डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचवें चरण के मतदान के लिये दाउदनगर में नामांकन गुरुवार को शुरू हो गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य,पंच व वार्ड सदस्य पद के लिये नामांकन शुरू हुआ। जबकि अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक और दो के लिये नामांकन शुरू हुआ। प्रखंड कार्यालय परिसर में सभी पांच पदों के लिये अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे। उमड़ी दिखी भीड़- नामांकन को लेकर ब्लॉक कार्यालय रोड में समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ी दिखी। भीड़ इतनी काफी देखने को मिली थी भीड़ को संभालने में पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। हालांकि, परिसर के तीन गेट को बंद कर दिया गया था। सिर्फ मुख्य द्वार को ही खोला गया था। एसडीपीओ ने किया निरीक्षण-एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर नामांकन का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुये उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों का आवश्यक दिशा -निर्देश दिये।
अनुमंडल कार्यालय में भी दिखी सख्त सुरक्षा व्यवस्था- दाउदनगर प्रखंड में स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक व दो के लिये नामांकन गुरुवार को शुरू हो गया, जिसे लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर एवं इसके पास पर भी सख्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ,अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन एवं कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय द्वारा उम्मीदवारों का नामांकन लिया जा रहा है। यहां हेल्प डेस्क कोषांग भी बनाया गया है। सीओ व युवक में तू-तू मैं-मैं- गुरुवार की दोपहर में प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ और दो युवकों के बीच तू- तू- मैं- मैं का नजारा भी देखा गया। युवकों का आरोप था कि परिसर में सीओ द्वारा कथित तौर पर एक युवक के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसी बात को लेकर दोनों युवक और सीओ में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। गरमा गरम बहस भी हुई।