डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पांचवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन गुरुवार को दाउदनगर प्रखंड कार्यालय में 404 नामांकन हुये। जबकि अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद क्षेत्र के लिये दो नामांकन हुये। प्रखंड कार्यालय में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच एवं वार्ड सदस्य पदों का नामांकन लिया गया.बीडीओ योगेंद्र पासवान ने बताया कि मुखिया पद के लिये 18. सरपंच पद के लिये 22, पंचायत समिति सदस्य पद के लिये 28, वार्ड सदस्य पद के लिए 252 एवं पंच पद के लिये 84 नामांकन दाखिल हुये हैं। मुखिया पद के लिये 18 नामांकन- नामांकन के पहले दिन गुरुवार को मुखिया पद के लिये 18 नामांकन हुए। नामांकन करने वालों में आठ महिला एवं 10 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. शमशेर नगर पंचायत से विजंती देवी, मीना देवी एवं निवर्तमान मुखिया अमृता देवी, चौरी पंचायत से मुन्नी देवी व निवर्तमान मुखिया अनिल कुमार, गोरडीहां पंचायत से निवर्तमान मुखिया नीतू देवी, संसा पंचायत से विजांती कुमारी, महावर पंचायत से राम सुदेश पासवान ,निर्दोष राम एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह, अंकोढ़ा पंचायत से राम परीखा सिंह, अंछा पंचायत से सोनी देवी, बेलवां पंचायत से दिनेश प्रसाद व श्याम सुंदर कुमार तथा मनार पंचायत से शिव राम एवं राज कुमार, सिंदुआर पंचायत से पिंकी कुमारी व बैजनाथ सिंह ने नामांकन किया।
पंचायत समिति सदस्य पद से नामांकन करने वालों ने बेलवां पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 16 से मधु देवी एवं सुशीला देवी, कनाप क्षेत्र संख्या छह से विकास कुमार, संसद पंचायत के वार्ड संख्या 17 से वार्ड सदस्य के रूप में संगीता कुमारी ने नामांकन किया प्रतिनिधि रविंद्र कुमार ने जनता पर भरोसा जताया है। तथा अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल हैं। जिला परिषद के लिये दो नामांकन- जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक के लिये दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को दो नामांकन हुआ। राजेंद्र प्रसाद और उषा शरण द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।