डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड के खजुरी पंचायत अंतर्गत ग्राम सलेमपुर निवासी शिक्षक राजू पासवान तथा ग्राम कोंच निवासी राजीव कुमार कराकर पिक अप गाड़ी से लौट रहे थे। तभी पिक वैन गुरारू प्रखंड के मथुरापुर के समीप एक ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे वैन में सवार मतदान दल के पांच कर्मी सहित एक चालक घायल हो गए जिसमें सलेमपुर गांव के राजू पासवान भी शामिल बताये गए हैं। वहीं, उनके पुत्र रवि सावरिया ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद पिताजी को मेडिकल कॉलेज गया ले जाया गया। उन्हें कमर, कंधे सहित अन्य जगहों पर चोटें आयी हैं। वहीं, उनसे कोंच उतरी जिला परिषद प्रत्याशी ललिता कुमारी के पुत्र बबन यादव मेडिकल कॉलेज गया जाकर मुलाकात की और कुशल क्षेम पूछते हुए जल्द स्वस्थ होने का कामना की।