
औरंगाबाद। दूसरे चरण के मतदान में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में बुधवार को काफ़ी उत्साह दिखा। हालांकि इस दौरान मतदान केंद्रों पर महिला वोटरों की कतार सुबह से ही जिउतिया व्रत करने के बाबजूद लगी रही। सुबह से लेकर दोपहर तक महिला मतदाताओं का मत प्रतिशत काफी अधिक रहा। मतदाताओं ने जमकर वोट डाले। पहली बार वोट डालने आए युवा-युवती ने भी गांव की सरकार चुनने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसी सिलसिले में औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड के सिमरी धमनी पंचायत के कामदारपुर मतदान केन्द्र पर भाजपा महिला मोर्चा की आईटी सेल प्रभारी गुड़िया सिंह ने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया और मतदान किया। गुड़िया सिंह ने कहा कि कोरोना की खतरे को देखते हुए मतदाता सामाजिक दूरी अपनाएं और मतदान करने का अपील की। कहा कि वर्तमान समय चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक चुनाव प्रक्रिया में शामिल होकर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है। निर्वाचन ड्यूटी से जुड़े कार्मिकों की सराहना करते हुए उन्होंने अपेक्षा की कि अगले चरण के चुनाव में सभी कार्मिक लगन और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। मतदाता बिना किसी लोभ मोह के गांव की सरकार चुनने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और प्रशासन को सहयोग करें। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है।