क्राइमविविध

भूमि विवाद को लेकर चली गोली एक जख्मी, दूसरे पक्ष का भी एक युवक मारपीट में जख्मी

डॉ ओमप्रकाश कुमार

मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद) भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की अपराहन दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर पंचायत के वनबिगहा गांव में उत्पन्न विवाद में मारपीट व गोली चलने की घटना घटी है। गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया है, जबकि दूसरे पक्ष का भी एक युवक मारपीट की घटना में जख्मी बताया जाता है। गोली लगने से जख्मी दिनेश यादव वन बिगहा गांव के निवासी बताये जाते हैं। उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घायल दिनेश यादव बनबिगहा निवासी बताये जाते हैं। वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी राव रणविजय सिंह के हिच्छन बिगहा स्थित आवास की रखवाली करते हैं। इनके परिजनों का कहना है कि उस घर से वह अपने घर बीमार गाय की दवा के लिए जा रहे तभी रास्ते में पानी टंकी के पास उन्हें हमलावरों ने गोली मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है, जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के पास से एक 315 बोर की गोली का खोखा बरामद किया है। घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस मामले में एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। उसी क्रम में यह घटना हुई है। थानाध्यक्ष मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में दिनेश यादव के चचेरा भाई महेश कुमार द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें कई नामजद आरोपित बनाये गये हैं। दूसरी ओर, इस मामले में दूसरे पक्ष का एक युवक लालू कुमार भी घायल बताया जाता है। उसके सिर में चोट लगी है। उसका प्राथमिक उपचार पीएचसी में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer