
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। समाजसेवी सोनू कुमार ने संसा पंचायत के महेंद्र बिगहा, गिरी बिगहा, जमुआंवा, करमाही, ब्रह्मस्थान समेत अन्य गांवों का दौरा करते हुये अपनी पत्नी ज्योति कुमारी को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ज्योति कुमारी द्वारा एक अक्टूबर को संसा पंचायत से मुखिया पद के लिये प्रखंड कार्यालय में नामांकन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। वे जिस गांव में भी जा रहे हैं, वहां की जन समस्याओं से भी रूबरू हो रहे हैं। पचायत के विकास के संकल्प के साथ ज्योति कुमारी चुनाव मैदान में आ रही हैं। इनका चुनाव में आने का एकमात्र मकसद पंचायत का विकास है, जो आम जनता के सहयोग से ही हो सकता है। इसके लिये जनता के आशीर्वाद की आवश्यकता है। उन्हें जनता का आशीर्वाद मिल भी रहा है। जनता ने अवसर प्रदान किया तो इस पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का उनका संकल्प है और इस संकल्प को वे जरूर पूरा करेंगे।