
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में विद्युत की समस्या आम हो गई है। वर्तमान समय में बिजली की आंख मिचौली का खेल प्रतिदिन देखने को मिलता है। इस समस्या पर जब विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी से बात किया जाता है तो वे दो टूक में जवाब दे देते हैं कि इस समस्या का हल हमारे पास नहीं है। कुछ लोग इसे जम्होर फिटर का कनेक्शन औरंगाबाद से जोड़ना बताते हैं, तो कुछ लोग विभागीय लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि बिजली संबंधी किसी समस्या अथवा बिजली कटने पर यहां के स्थानीय मिस्त्री से बात करते हैं तो वे कहते हैं कि मेरे पास समयाभाव है। मेरे पास फुर्सत नहीं है। ग्रामीणों ने सरकार एवं विद्युत विभाग से मांग किया कि जम्होर ग्राम के लिए विशेष ग्रिड बैठाया जाए। साथ ही साथ इस समस्या के लिए जनप्रतिनिधियों से पहल करने की भी बात कही।