
औरंगाबाद। अंबा थाना कि पुलिस द्वारा सोमवार को भारी मात्रा में लदे टाटा सूमों के साथ एक तस्कार को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि शांति पूर्ण व अपराध नियंत्रण को लेकर पंचायत चुनाव में शराब के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में ऐरका चेक पोस्ट से वाहन जांच के दौरान टाटा सूमों को रूकने का इशारा किया गया लेकीन चालक तेज गती से भागने की कोशिश की जिसे पुलिस ने पिछा कर धर दबोचा और वाहन की तालाशी के क्रम में शराब से लदे टाटा सूमों को जब्त कर थाना लाया गया और जांच के दौरान झारखंड निमित 1297.5 लीटर टंच कंपनी की शराब बरामद किया गया है। शराब के साथ चालक की पहचान मुफसील थाना क्षेत्र के मेघराज बिगहा गांव निवासी 19 वर्षीय विकास कुमार के रूप में की गई है। चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जब्त वाहन नंबर डब्ल्यूबी 26 के 4769 है।