
औरंगाबाद। बिहार मध निषेध पटना के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कसमा थाना की पुलिस ने 35 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद चोरी छिपे शराब की बिक्री करने बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि पंचायत चुनाव में शराब के सेवन, वितरण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी सिलसिले में सूचाना के आधार पर थाना क्षेत्र के जकरिया गांव से भोला यादव के घर में छापेमारी की गई, जहां से 35 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है, और कारोबारी को गिरफ्तार कर मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से जेल भेज दिया जाएगा।