
औरंगाबाद। सलैया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अम्योर बिगहा के समीप पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ऑटो से 13 गैलन में कुल 455 लीटर स्पिरिट बरामद की है और एक ऑटो जब्त किया गया है। जबकि पुलिस को देख तस्कर भागने में सफल रहा है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उस जगह छापेमारी की गई, जहां एक ऑटो पर लदे ब्लू रंग के 13 गैलन से 455 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया है और ऑटो को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में ऑटो चालक एवं मालिक पर एफआईआर दर्ज किया गया है। शराब के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में में जो भी पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।
One Comment