
औरंगाबाद। सलैया पुलिस ने आमस पीएनबी बैंक को लूटने की साजिश रचने वाले फरार अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बैंक लूटने की साज़िश रचने वाले फरार नामजद अभियुक्त घर पर हैं। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने पीरवा गांव के समीप देवी स्थान पर छापेमारी कर रंजय मेहता के पुत्र रौशन कुमार मेहता को धरदबोचा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 21 सितंबर की रात्रि सलैया थाना क्षेत्र के पिरवा गांव निवासी राजेश कुमार के बोरिंग पर 7 अपराधियों के द्वारा लूट की घटना का अंजाम देने की योजना बनाई जा रही हैं जिसकी भनक पुलिस को मिली, जिसके आलोक में हमने वरीय अधिकारियों को सूचीत किया और दल बल के साथ औरंगाबाद जिले के सलैया, कसमा सहित अन्य थाना एवं गया जिले की पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंच कर लूट की योजना बना रहे अपराधियों को घेर कर धर दबोचा गया। गिरफ्तार अनियक्तों के पास से 01 बोलेरो, 03 बाइक, देसी कट्टा, 02 पिस्टल, 08 एम एम के जिंदा कारतूस तथा 7.65 एम एम के 11 जिंदा कारतूस तथा एक खोखा के साथ 06 अपराधियों को धर दबोचा गया था जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।