
औरंगाबाद। बिहार पंचायत चुनाव के पहले चारण में 24 सितंबर को वोटिंग के बाद आज काउंटिंग का दौर जारी है। पहले चारण के मतगणना में सदर प्रखंड से जिला परिषद उम्मीदवार नसरीन निशा, इब्राहिमपुर पंचायत से मुखिया उम्मीदवार बृजमोहन कुमार सिंह, कर्मा भगवान पंचायत से मुखिया उम्मीदवार बिरेंद्र पासवान, पंचायत समिति से राणा सिंह, पडरावां पंचायत से मुखिया अनिल पासवान, समिति से सरिता देवी, खैरा बिंद पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सुजीत कुमार सिंह एवं समित से ओमप्रकाश उर्फ बादशाह यादव, फेसर पंचायत से मीना देवी, पोखराहां पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अरविंद कुमार, परसडीह पंचायत से मुखिया उम्मीदवार उषा देवी कुरमहा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सुरंजय कुमार शर्मा, मंझार पंचायत से मुखिया उम्मीदवार उर्मिला देवी, नौगढ़ पंचायत से मुखिया उम्मीदवार पंकज यादव, बेला पंचायत मुखिया उम्मीदवार चंचला देवी, पोइवां पंचायत से शिव कुमार सिंह चुनाव जीते। परिणाम अपडेट पाने के लिए मगध हेडलाइंस से जुड़े रहें।