
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप अवस्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में मंदिर के पूर्व पुजारी स्वर्गीय नंदकिशोर गौड़ उर्फ जोखन बाबा की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पूण्यतिथि के मौके पर लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामरती देवी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड कांग्रेस कमिटि औरंगाबाद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने किया। संबोधन के क्रम में उन्होंने स्व. नंदकिशोर गौड़ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक धर्मपरायण व्यक्ति थे। धार्मिक भावना को जन जन तक पहुंचाने वाले व्यक्ति थे। हमेशा गरीबों की सहायता किया करते थे। सांस्कृतिक भजन संध्या के मौके पर दानिका संगीत महाविद्यालय औरंगाबाद के प्रबंध निदेशक डॉ. रविंद्र कुमार के नेतृत्व में कलाकारों ने अपनी भक्ति परक भजन के माध्यम से लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक भजन संध्या का संचालन करते हुए सुरेश विद्यार्थी ने संबोधन के क्रम में कहा कि डॉ. रविंद कुमार वर्तमान परिदृश्य में बिहार राज्य के उभरते हुए कलाकार है, जो आंचलिक एवं स्थानीय लोक भाषा को प्रगीत मानकर अपनी संगीत साधना को उत्कर्ष पर पहुंचाया। उनके गाए गीत सामान्य जन को भी मंत्रमुग्ध कर देते हैं। भजन गायन में स्वामी अखिलेशानंद, ऋतुराज, मोहित कुमार, राघवेंद्र सिंह,निरंजन कुमार, अमरजीत कुमार, सिंटू बिहारी, अमित कुमार आजाद, रामचंद्र सिंह,विनय विनयम, रामाश्लोक कुमार ने सहभागिता निभाई। इस दौरान सुजीत कुमार सिंह, राणा सुनील सिंह, राम पुकार ओझा, सतीश कुमार पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, श्रीराम प्रसाद गुप्ता, सत्येंद्र ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन आचार्य छोटेलाल पांडेय ने किया।
One Comment