
औरंगाबाद। पुनपुन नदी में डूबने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे में मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आसपास के लोग ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं। इस हादसे से परिजनों व गांव में गम का माहौल है। यह मामला जम्होर थाना क्षेत्र के घनाव गांव के समीप पुनपुन नदी की है। गांववालों का कहना है कि इस नदी की चौड़ाई बेशक कम है पर गहराई अधिक होने की वजह से यह हादसा हो गई। ग्रामिणों की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नदी में मवेशी धोने के क्रम 65 वर्षीय घनाव गांव निवासी चनारिक सिंह की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है