
औरंगाबाद। टण्डवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक आटा चक्की मिल में सूचना के आधार पर विभागीय टीम द्वारा रविवार को छापेमारी की गई जहां विद्युत चोरी पकड़ी। सहायक विद्युत अभियंता आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर मारिया टोला सूर्यपुरा निवासी शमीम खान के औद्योगिक परिसर में कार्रवाई की गई जहां आटा चक्की मिल में विद्युत चोरी पकड़ी गई। इस दौरान कनेक्शन संबंधित कोई वैद्य कागजात नहीं मिले। विधुत चोरी के आरोप में टण्डवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है और उचीत कार्यवाई की मांग की गई है। श्री सिंह ने कहा कि विधुत चोरी के खिलाफ ग्रामीण व शहरी इलाकों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। टोंका फंसाकर विधुत का उपयोग करने वालों को पकड़कर एफआईआर करते हुए जुर्माना किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विधुत चोरी के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके आलोक में आरोपी मारिया टोला सूर्यपुरा निवासी शमीम खान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।