
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को पोषण मेला लगा कर पोषक क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली जा रही है। आम लोगों को पोषण को लेकर जागरूक करने में यह पोषण मेला प्रभावी साबित होगा। नवजात शिशु का नियमित टीकाकरण करायें। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कन्या उत्थान योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है और इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिये जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है। मौके पर महिला बाल पर्यवेक्षिका पुष्पा, पुष्पा कुमारी, मीरा रंजन, उर्मिला कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।