
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर के बाजार समिति परिसर स्थित बिस्कोमान कार्यालय में गुरुवार को शांतिपूर्ण खाद का वितरण किया गया। खाद वितरण की देख-रेख स्वयं थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने की किसानों ने लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी आने पर खाद लिया। पहले की तरह हल्ला हंगामा का माहौल नहीं देखा गया। हालांकि बीच-बीच में कुछ शोरगुल होता रहा। पता चला कि कूपन सिस्टम पर खाद का वितरण किया जा रहा है। जानकारी मिली कि बिस्कोमान में 316 बोरा बचा हुआ था, जिसे गुरुवार को बांट दिया गया है और बिस्कोमान में खाद समाप्त हो गया है।