
औरंगाबाद। पुलिस केंद्र औरंगाबाद में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा ज़िले के पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्ष के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान एसपी ने बताया कि पिछले माह में जो कांड दर्ज किए गए उसकी आज समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि जिले में शराबबंदी व अवैध बालू खनन को लेकर कोई भी समझौता नहीं होगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इन मामलों में जो भी करना पड़े, वो करें।
जहां कहीं से भी शराब बनाने व अवैध बालू खनन की जानकारी मिले, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। घटनाओं में कमी लाने के लिए नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे ऑथोरिटी के साथ संपर्क स्थापित कर संबधित योजना तैयार किये जाएंगे। इसके अलावे कांडों का निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी, सघन गश्ती, वाहन चेकिग अभियान, असमाजिक तत्वों के गतिविधियों पर नजर, सीमावर्ती इलाकों में पैनी नजर रखने, कालाबाजारी पर पूर्ण रोक लगाने आदि निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार, सदर एसडीपीओ स्वीटी शेरावत, दाउदनगर एसडीपीओ ऋषि राज, पुलिस उपाधीक्षक ललित नारायण पांडे समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।