
औरंगाबाद। सलैया थाना की पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान बुधवार की देर शाम तीन अलग-अलग जगहों से चोरी के तीन बाइक के साथ दो बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तेतरिया व कोल्हुआ भखन बिगहा में छापेमारी कर दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है और तीन बाइक को जब्त किया गया है। गिरफ्तार चोर में कोल्हुआ भखन बिगहा निवासी सुशील कुमार और तेतरिया निवासी जयराम सिंह शामिल है। थानााध्यक्ष ने बताया कि सुशील कुमार के घर से चोरी का एक ग्लेंबर बाइक तथा जयराम सिंह के घर से एक ग्लैंबर और भखन बिगहा निवासी राजेश पासवान के घर से भी एक गलैंबर बाइक बरामद किया गया है। बाइक चोरी के मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार क़िया गया है जबकि दो लोग अब तक फरार हो गए है जिसमें एक थाना क्षेत्र के भखन बिगहा निवासी राजेश पासवान और दूसरा गया जिला के इनरसिटी थाना क्षेत्र के भौरवा निवासी उपेन्द्र चौधरी शामिल है। इन दोनों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।
One Comment