
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर निवासी जनेश्वर विकास केंद्र के मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने वर्तमान परिदृश्य में प्रिंट मीडिया द्वारा प्रकाशित समाचार पत्रों के बिक्री में कमी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन परिसर में अखबार हाॅकर द्वारा पहले लगभग 500 समाचार पत्रों की बिक्री की जाती थी। वर्तमान समय में उसकी संख्या सौ से डेढ़ सौ रह गई है। यह चिंताजनक विषय है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर सुबह-सुबह व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर समाचार पत्रों को भेज दिया जाता है जिसके कारण यह कमी आई है।इस पर रोक लगनी चाहिए एवं अखबार पढ़ने वाले पाठकों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों को जागरूक होकर बिक्री को बढ़ावा देने के लिए पहल करना चाहिए। साथ ही साथ अखबार बेचने वाले हाॅकरो को सरकार एवं अखबार के प्रकाशन के तरफ से विशेष सुविधा दिया जाना चाहिए।