
औरंगाबाद। नक्सल के लिहाज से औरंगाबाद के मदनपुर एवं देव पहाड़ी इलाका संवेदनशील माना जाता है। इसी सिलसिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर नक्सल गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए एसपी कान्तेश कुमार मिश्र एवं सी.आर.पी.एफ 47 बटालियन के कमांडेंट जियाउ सिंह के संयुक्त नेतृत्व में मदनपुर थाना एवं देव के पहाड़ियों में सुरक्षा बलों का दिन और रात का एक विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान शिव कुमार राव के अलावा, 47 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी बृजेन्द्र सिंह भाटी, उप कमांडेंट ए.के झा, मदनपुर कैंप से सहा. कमा. अनीस, देव कैंप से निरीक्षक झुन्नीलाल, कचनपुर से स.अ.नि जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कमांडरों के साथ साथ जवानों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एसपी ने सुदूरवर्ती इलाकों के जंगलों से जलावन की लकड़ी कटकर अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ करने वाले ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके निजी जीवन की समस्याओं को जानने का प्रयास किया और उन्हें यथा संभव सहयोग व मदद उपलब्ध करने का आश्वासन दिया। एसपी ने जवानों की शारीरिक क्षमता व मानसिक दक्षता की तारीफ की और कुछ जवानों को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात सुरक्षा बल पूरी तरह चौकस हैं। किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए सक्षम है। अगर एम इस दौरान कोई व्यवधान पैदा करते या प्रत्याशी नक्सली से मदद लेते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ की एक्शन लिया जाएगा और उचित कार्यवाई की जाएगी।