
डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड अंतर्गत मंझियावां पंचायत के ग्राम कराई उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नवमी व दशमी के छात्र – छात्राओं को हो रही समस्यायों को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन को एक पत्र सौंपा गया है। पत्र में लोकजनशक्ति पार्टी के पूर्व जिला संगठन सचिव सह जिला मीडिया प्रभारी शक्ति कुमार उर्फ रॉकी भाई ने ग्राम कराई के हाई स्कूल भवन और चारदीवारी ना होने का जिक्र करते हुए समाधान करने की बात कही है। उन्होंने इसके अभाव में बच्चों को हो रहे परेशानियों को भी पत्र में लिखकर निदान करने की मांग की है।
3 Comments