डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड में राजनीति की हद यहां तक बढ़ गई है कि भावी मुखिया प्रत्याशी सहित 68 लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी का घेराव किया। सैंकड़ों की संख्या में आये लोग हाथों में तख्ती लिए हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे।तत्त्पश्चात एक लिखित आवेदन कोंच बीडीओ तथा अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के तिनेरी पंचायत अंतर्गत ग्राम भाम निवासी भावी मुखिया प्रत्याशी शबीला बानो , प्रतिनिधि मो इंतेशाब सहित उनके ही गांव वार्ड संख्या – 4 के 68 लोगों के नाम को मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है। आवेदन में बताया गया है कि टिकारी विधानसभा के बूथ क्रमांक 96 के मतदाता सूची में हमसभी का नाम दर्ज था। किंतु , पंचायत आम चुनाव 2021 हेतु विखंडित मतदाता सूची में हमलोग 68 मतदाताओं का नाम विलोपित सूची में डाल दिया गया है जिसकी छाया प्रति भी दिया गया है। विलोपित सूची में तिनेरी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी शबीला बानो सहित मो इंतेशाब , मो ज़ीशान भी शामिल हैं। वहीं, इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जांच पड़ताल करने के बाद यह ज्ञात हुआ कि ग्राम भाम के 68 लोगों का नाम काबर पंचायत में हो गया है। जो डेटा से हुआ है। जिसे 24 घंटे के अंदर ठीक करने का कोशिश किया जाएगा। वहीं , समाचार लिखे जाने तक तिनेरी पंचायत के सैंकड़ों ग्रामीण जिला पदाधिकारी गया के समक्ष गए हुए थे।