
औरंगाबाद। नक्सल प्रभावित इलाकों में पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाएं जा रहे जांच अभियान में ढिबरा थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बैजना नहर पुल से देसी शराब के साथ एक अपाची बाइक बरामद किया गया है। जबकि कारोबरी फरार हो गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गस्ती में गई पुलिस ने नहर पुल के समीप एक बाइक सवार को संदेह के आधार पर रोकने का इशारा किया गया लेकीन वह बाइक तेज कर भागने की कोशिश करने लगा लेकीन पुलिस ने जब उसका पिछा किया तो वह खुद को फसता देख अपाची बाइक पर लदे 300 एम एल के 320 बोतल कुल 96 लीटर देशी तनाका शराब छोड़ फ़रार हो गया। बाइक व शराब को जब्त कर थाना लाया गया। इसके बाद फरार कारोबारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।