अनिल कुमार
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर केंद्रीय बल अलर्ट पर है। इस मामले में जिले के सभी केंद्रीय बलों को एसपी कंतेश कुमार मिश्र ने अलर्ट कर दिया है। मंगलवार को केंद्रीय बलों के अधिकारियों के साथ एसपी ने पुलिस कक्ष में बैठक की और नक्सल प्रभावित इलाकों में अपराध नियंत्रण, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण को लेकर अपराध और अपराधी तत्वों से जुड़े लोगों पर विशेष नजर रखने को निर्देश दिया हैं। एसपी ने कहा कि चुनाव अथवा चुनाव के पूर्व हिंसा दबाव अथवा अवरोध पैदा करना लोकतंत्र के महापर्व में कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है। एसपी ने सभी मदतताओं को निर्भीक होकर मतदान केंद्रों पर मतदान करने का अपील किया है, साथ में अधिकारियों से कहा है कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि अधिक से अधिक मतदाता भाग लेकर इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जेल भी भेजा जाएगा। शांति व्यवस्था बनाकर रखना है। वाद-विवाद की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि कहीं पर शराब बेचने, किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने या अन्य किसी भी प्रकार का दबाव यदि कोई बनाता है तो उसकी सूचना तत्काल दी जाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अभियान शिव कुमार राव के अलावा सी.आर.पी.एफ 47 बटालियन के कमांडेंट जिआउ सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी बृजेन्द्र सिंह भाटी, उप कमांडेंट ए.के झा, मदनपुर कैंप से सहा. कमा. अनीस, विश्रामपुर कैंप से सहा.कमा. महेश मीणा, देव कैंप से निरीक्षक झुन्नीलाल, एस.एस.बी काला पहाड़ से सहा.कमा. जयंत और भालुआही से सहा.कमा. रवि, एन.टी.पी.सी नबीनगर से सी.आई.एस.एफ के सहा.कमा. अमीश, एस.टी.एफ आजन से पु.अ.नि राम जतन राम, कचनपुर से पु.अ.नि अशोक और पडरिया से स.अ.नि अजय सहित कई अन्य मैजूद थे।