
औरंगाबाद। चुनाव के मद्देनजर शराब के सेवन, वितरण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी सिलसिले में फेसर थाना की पुलिस ने शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के समीप दो कारोबारी शराब के साथ जा रहे हैं जिसके आलोक में छापेमारी की जहां फेसर बिगहा सोलिंग रोड से शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 200 एम एल के 190 पाउच देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान खैरी निवासी राम पासवान एवं गौतम कुमार के रूप में की गई है। इन दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष की माने तो इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।