
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर टंण्डवा थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ स्थित बिहार एवं झारखंड बॉर्डर से क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने मतदाताओं से अपील किया है कि निर्भिक होकर आप सभी मतदान करें। किसी के प्रलोभन में आकर वोट न करें। बिना लोभ और लालच के अपने मत का प्रयोग करें। शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराना जिला व पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इस पर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा ले। बताया कि हर हाल में पहाड़ी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। इस मौके पर एसएचओ कृष्णा राय, एसएसबी एस आई शिवजी लाल, मुन्ना सिंह सहित कई अन्य जवान मौजूद थे।
One Comment