डी के यादव
गया। कोंच प्रखंड क्षेत्र में किसानों को खाद न मिलने से लगातार गुस्से फुट रहे हैं और प्रशासन को सामना करना पड़ रहा है। सोमवार की सुबह प्रखंड कार्यालय के समक्ष किसानों ने खाद न मिलने और कालाबाजारी को लेकर सड़क जाम कर दिया। गया गोह मुख्य पथ पर जाम करीब 2 घंटे होने से दोनों तरफ बड़ी गाड़ियों की एक लंबी कतार लग गई जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, मौके पर कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद दल बल के साथ पहुँचे और लोगों की बातों को सुना और सड़क जाम किये किसानों को समझाने की कोशिश की। तत्त्पश्चात थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने लोगों को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी के समक्ष किसानों के प्रतिनिधि मंडल को लाया और अपनी उपस्थिति में वार्ता करवायी। किसानों ने प्रखंड में हो रहे खाद की कालाबाजारी तथा रात के अंधेरे में व्यक्ति विशेष के हाथों बेचने की बात कही। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने अपने वरीय अधिकारियों से बात की उसके बाद 21 सितम्बर 21 से दिक्कत न होने की बात कही। उन्होंने बताया कि किसान 21 तारीख से प्रखंड अंतर्गत श्रीगांव, गौहरपुर, खजूरी , परसावां , कुरमावां, चबुरा, काबर, तिनेरी , कोराप , व्यापार मंडल दिघी सहित अन्य दुकान में खाद की बैग को उपलब्ध हो जाने की बात कही। उसके बाद किसान शांत हुए और सड़क जाम को समाप्त किया।