
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब व अपराध के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है। सोमवार की संध्या बंदेया पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि संध्या गस्ती में गई पुलिस ने संदेह के आधार पर बाइक सवार को रोक कर तालाशी ली गई तो 54 बोतल टनाका देशी शराब बरामद किया गया। पूछ ताछ पर गिरफ्तार युवक ने खुद को रफीगंज थाना क्षेत्र के चंदौल गांव निवासी राकेश कुमार और राहुल कुमार बताया है। अत्पाद अधिनियम के तहत इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।