
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के सेवन एवं कारोबार करने वाले के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे जांच अभियान में मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के खुट्टीडीह से एक पिकअप वाहन पर लदे 35 लीटर के 47 गैलन से भरे स्प्रिट छापेमारी के दौरान जब्त कर, एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत उसे जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उमगा पहाड़ की ओर से एक पिकअप वाहन से भरी काफ़ी मात्रा में शराब जा रही है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन पर लदे भारी मात्रा में स्प्रिट और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान वाहन चालक पुलिस देख भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर धर-दबोचा। वाहन की जांच की गई तो पाया गया कि उसमें 35 लीटर के 47 गैलन है जिसमें स्प्रिट भरा हुआ है जिसे जब्त कर लिया गया। इस मामले में एक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भलुआचक निवासी पप्पु कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
One Comment