
औरंगाबाद। जनेश्वर विकास केन्द्र के कुटुंबा प्रखंड ईकाई के अध्यक्ष शिवदेव पांडेय की अध्यक्षता में अंबा स्थित मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का बैठक के दौरान निर्णय लिया गया। केन्द्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। इसके अंतर्गत हमलोगों को हर स्तर के पंचायत प्रतिनिधियों का चयन करना है। पर हमलोग गुमराह होकर जातियता और लोभ के चक्कर मे आकर योग्य प्रतिनिधि नहीं चुन पाते जिसके कारण विकास कार्य तो नही ही होता मतदाताओं और संबंधित क्षेत्र का मान सम्मान से भी हाथ धोना पड़ता है। अतः इस बिषय पर कुछ न कुछ करने की जरूरत है। उक्त प्रस्ताव पर करीब 2 घंटे तक गहन मंथन किया गया और तय किया गया कि योग्य प्रतिनिधि चयन हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाये। इसके तहत मतदाताओं को बताया जाये कि बिना लोभ लालच और जातियता पर बिचार किये कर्मठ, इमानदार और चरित्रवान ब्यक्ति को ही पंचायत प्रतिनिधि के रूप मे चुने। ऐसा करने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और संबंधित क्षेत्र का मान सम्मान भी बढ़ेगा। इसके लये राष्ट्रपति से सम्मानित पूर्व मुखिया शिवदेव पांडेय के सयोंजकत्व मे टीम गठित की गयीं जो क्षेत्र मे रूट चार्ट बनाकर जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करेगी। बैठक मे संरक्षक प्रदीप पांडेय , चन्द्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंह , संजय कुमार सिंह , सचिव उपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा, सदस्य वेदप्रकाश , विरेन्द्र कुमार, अशोक मेहता केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह आदि थे।
One Comment