
औरंगाबाद। बारुण प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बारुण के प्रांगण में एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रखंड के अधीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का मध्यान्न भोजन का खाता खोला गया। विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव एवं प्रधानाध्यापक के उपस्थिति में खाता खोलने में प्रखंड मध्यान्ह भोजन प्रभारी मीरचंद राम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एचडीएफसी औरंगाबाद के कर्मचारी नीरज कुमार सिंह एवं विवेक रंजन ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के माध्यम से खाता के संचालन में काफी सहूलियत होगी एवं बैंक द्वारा जो भी सुविधा होगा। वह विद्यालयों को मुहैया कराई जाएगी। आज के कैंप में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तकिनगर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव वीणा देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार राम,जयप्रकाश कुमार, पप्पू कुमार राव, विद्यासागर सिंह, अक्षय लाल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
2 Comments