
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे जांच अभियान में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर असमाजिक तत्वों की धर पकड़ की जा रही है। इसी सिलसिले में वाहन चालकों से संबंधीत कागज़ात जांच किये जा रहे है। त्रुटिपूर्ण कागज़ात पाये गए चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इसी क्रम में गोह थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के उपहारा रोड से दो बाइक चालकों से दो हजार रुपये जुर्माना वसूले गये। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि वाहन जांच के दौरान दो बाइक चालकों से दो हजार जुर्माना वसूला गया है।