औरंगाबाद। कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के सेवन, वितरण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में 45 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबरी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के अतरौली निवासी 39 वर्षीय उपेन्द्र यादव को 300 एमएल के 150 बोतल कुल 45 लीटर देशी टनका शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।