
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में आईएमए हॉल के परिसर में पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि औरंगाबाद जिले के चर्चित चिकित्सक दिवंगत रामाशीष सिंह द्वारा रचित पुस्तक “अनुभव के रंग” का लोकार्पण 19 सितंबर 2021 को किया जाएगा। डॉ. रामाशीष सिंह के चिकित्सक पुत्र रितिक सिंह ने बताया कि यह पुस्तक डॉ. रामाशीष बाबू के जीवन पर आधारित संस्मरणात्मक आलेखों की श्रृंखलाबद्ध साहित्यिक गतिविधियों की रूपरेखा के रूप में वर्णित है। लोकार्पण समारोह के मौके पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुमार वीरेंद्र, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, समकालीन जवाबदेही के संपादक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिव नारायण सिंह, चर्चित कवि मिथिलेश मधुकर सहित अन्य की सहभागिता होगी।
One Comment