
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में सात दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का भंडारा कार्यक्रम के साथ पूर्णाहुति हुई। कार्यक्रम संयोजक राजेश रंजन ने बताया कि विगत सात दिनों से भगवान गणेश की बृहद पूजा पाठ एवं इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में प्रतिदिन संध्या समय महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की कड़ी में वृंदावन के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम, मटका फोड़ प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीप यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अतिथि के रूप में औरंगाबाद के माननीय सांसद सुशील कुमार सिंह, लोकप्रिय नेता प्रमोद कुमार सिंह, औरंगाबाद विधानसभा के विधायक आनंद शंकर, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र शिवम कुमार ने प्रथम, विकास कोचिंग क्लासेज के छात्र रूद्र कुमार ने द्वितीय, विद्या विहार निकेतन के छात्र ज्योति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कुंदन कुमार,राहुल कुमार, अंकित कुमार,शुभम कुमार गुप्ता, सत्यम कुमार गुप्ता, लव कुमार शर्मा, कुश कुमार शर्मा, गगन कुमार, दिलीप गुप्ता, संजू चौहान, अनिल वर्मा, रितिक कुमार, संतोष मेहता ने सहभागिता निभाई।